सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसडीआईईटी) के लिए आज गर्व का दिन है। स्मार्ट इंडिया हैकाथन (एसआईएच) 2025 के परिणाम घोषित होते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि संस्थान की ‘टीम ग्रीनोवेटर्स’ ने राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़ते हुए प्रतिष्ठित ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय प्रिंस यादव, पूजा रावत, प्रांजली शर्मा, शौर्य कोठारी, उदित सेनगर और हिमांशु रावत की टीम को जाता है, जिन्होंने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट ‘पृथ्वीवेदा’ से जजों को प्रभावित किया। यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए एक संपूर्ण सहायता प्लेटफॉर्म है, जो आपदा प्रबंधन से लेकर वास्तविक समय कृषि सलाह, सरकारी योजनाओं की जानकारी और बहुभाषिक सहायता तक की सुविधा देगा।

गौरतलब है कि इस सफलता की नींव संस्थान द्वारा 17-18 सितंबर को आयोजित आंतरिक हैकाथन में ही रख दी गई थी, जहाँ 52 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। एसआईएच के लिए यह आयोजन एक चुनौतीपूर्ण चयन परीक्षा साबित हुआ।

एक और उत्साहवर्धक खबर यह है कि विकास झा के नेतृत्व वाली संस्थान की एक अन्य टीम ‘सीओएसक्यू’ ने भी एसआईएच की प्रतीक्षा सूची में जगह बनाई है, जो एसडीआईईटी के छात्रों की तकनीकी मेधा का प्रमाण है।

इस अवसर पर एसडीआईईटी के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “टीम ग्रीनोवेटर्स की यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह इस बात का सशक्त प्रमाण भी है कि हमारे छात्र वैश्विक स्तर की चुनौतियों का समाधान देने की क्षमता रखते हैं। ‘पृथ्वीवेदा’ जैसा प्रोजेक्ट नवाचार, तकनीकी दक्षता और सामाजिक जिम्मेदारी—तीनों का आदर्श संयोजन प्रस्तुत करता है।”

इस सफलता से संस्थान के अन्य छात्रों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले समय में और भी ऐसे नवाचारी प्रोजेक्ट्स के सामने आने की उम्मीद जगी है।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *