सरोवर नगरीनैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर दूर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लाक के अंर्तगत कसियालेख मोटर मार्ग डामरीकरण के लिए 5 करोड़ 47 लाख स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा कर ग्रामीण वासियों को भी अवगत करवाया जिस पर ग्रामीणों ने भी श्री धामी को धन्यवाद दिया है । अब शीघ्र ही सड़क मार्ग में सुधार हो जायेगा। जिससे ग्रामीण वासियों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
श्री कैड़ा ने बताया धारी ब्लॉक के पोखराड से चौखुटा – कसियालेख तक मोटर मार्ग लम्बे समय से ख़राब था,।
जिस कारण ग्रामीणों, किसानो, पर्यटको को अवागमन मै काफ़ी परेशानियों का समना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की विधायक कैड़ा ने जनता की समस्याओं को देखते हुऐ pwd विभाग के अधिकारियो से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजनें को कहा था, विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की! विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 5करोड़ 47 लाख स्वीकृति कर दी है विधायक कैड़ा ने कहा जल्दी ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा! विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी,, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो पर लगातार डामरीकरण करने का कार्य किया जा रहा है! क्षेत्र जी जनता ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त किया!

रिपोर्ट। ललित जोशी।
स्थान। नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *