नव विवाहिता जोड़ा शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले रास्ते में हुई घटना आपको बताते चले पूरा मामला थाना खजुरिया क्षेत्र से है ग्राम पंचायत खंडिया में सुबह करीब ग्यारह बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक नवविवाहिता बाइक के अन्यत्रित हो जाने पर बाइक से नीचे गिर गई बाइक से गिरी महिला को देख राहगीर एकत्रित हो गए। वहीं महिला रुखसार के पति यूनुस ने दी जानकारी में बताया कि वह सुबह अपने घर ग्राम टेहरी ख्वाजा से तैयार होकर केमरी अपनी सुसराल जा रहे थे वहां से वह अपने ससुरालियों के साथ बाजपुर एक विभाहिक कार्यक्रम में शामिल होते।इससे पहले ही बाइक से पत्नी रुखसार नीचे गिर गई जिसके चलते उनके चोटें लग गईं।
वहीं खंडिया गांव के रहने वाले (दा हिन्द 24 न्यूज) के पत्रकार नितिन कुमार ने एक निजी चिकित्सक को बुलाकर उनका ट्रिटमेंट कराया वहीं घटना की सूचना पाकर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और नवविवाहिता जोड़े को अपने साथ ले गए।वहीं हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल बने नितिन कुमार ने कहा मुझे गर्व है कि मैं किसी के दुःख दर्द में काम आया।



लोकेशन/रामपुर बिलासपुर
संवाददाता/नितिन कुमार
