बरेली: उत्तराखंड सीमा के पास किच्छा-रुद्रपुर मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया.थाना बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मदपुर निवासी 26 वर्षीय अरबाज़ और 22 वर्षीय जीशान बाइक से अपने काम पर जा रहे थे. जैसे ही वे लालपुर चौकी के पास पहुंचे, तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही एक रोडवेज़ बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी किच्छा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया. गंभीर हालत में अरबाज़ को रुद्रपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया. दोनों युवक डेटिंग का काम करते थे और रोज़ाना इसी मार्ग से होकर गुजरते थे.
उत्तराखंड पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद से मोहल्ला मोहम्मदपुर में मातम पसरा हुआ है, परिजन ग़म में बदहवास हैं और गांव का माहौल ग़मगीन बना हुआ है.

पिंकेश शर्मा की रिपोर्ट बरेली
