
*अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने वाले खिलाफ़ कार्यवाही*
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के नेतृृत्व मे थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा ,शराब एवम चाकूबाज के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शराब पिने के लिए जगह मुहैया कराने वाले
*1 *बिहार पटना ढाबा के संचालक उदेश यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव उम्र 23 वर्ष साकिन बिहार पटना ढाबा indamara*
02 *दशमेश खालसा ढाबा बनभेड़ी का संचालक अवतार सिंह पिता स्वर्गीय रसपाल सिंह उम्र 31 वर्ष*
03 *पायल ढाबा का संचालक मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी उम्र 30 वर्ष*
*04 भापे जी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान पिता नसीर खान उम्र 55 पता वार्ड क्रमांक 09 शंकरपुर चौकी चिखली*
चारों अपने अपने ढाबा में शराब पिलाने के जगह मुहैया कराते मिले जिनके खिलाफ़ आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही मे SI गीतांजलि सिन्हा, ASI ईश्वर वैष्णव की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट : हरी ओम सिंह
