स्कूल, कॉलेज से लेकर सामाजिक संस्थाएँ होंगी शामिल
चार दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 28 नवंबर से शुरू होंगी भव्य आध्यात्मिक व सांस्कृतिक उत्सवधर्मिता
आर्य कॉलेज ग्राउंड बनेगा आध्यात्मिक केंद्र
हवन, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
पानीपत, 24 नवंबर। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। आर्य महाविद्यालय ग्राउंड में होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ शहर की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
उपायुक्त ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए कहा कि गीता जयंती महोत्सव को जिले में एक प्रेरणादायी, संस्कारपूर्ण और आकर्षक आयोजन के रूप में स्थापित किया जाएगा। डॉ. दहिया ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ हवन और गीता पूजन के साथ किया जाएगा। चारों दिनों के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, तथा स्कूली बच्चों द्वारा गीता श्लोक उच्चारण जैसे अनोखे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न लोक कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महोत्सव की शोभा बढ़ाएँगे।
उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाला सांस्कृतिक पर्व है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों, सभी धार्मिक संस्थाओं तथा शहर की सामाजिक संस्थाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि पूरा जिला गीता जयंती के रंग में रंगा दिखाई दे।
सेमिनारों में गीता के उपदेश, जीवन-मूल्य और भारतीय संस्कृति पर चर्चाएँ की जाएँगी, जिससे कार्यक्रम युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक और प्रोत्साहनकारी सिद्ध होगा। बैठक के दौरान सभी विभागों ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।
उपायुक्त डॉ दहिया ने कहा कि प्रशासन इस महोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, डीएसपी सुरेश सैनी,डीपीआरओ सुनील बसताडा, डीईओ राकेश बूरा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीएसपी सुरेश सैनी, जिला बाल विकास अधिकारी रितु राठी, समाजसेवी रमेश माटा, अनिल मदान, कृष्ण रेवड़ी, रविंदर सैनी,सुनील झांब के अलावा कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


सागर गोयल
पानीपत हरियाणा
