उपायुक्त ने अधिकारियों को अवैध निर्माण पर सख्ती से पेश आने के लिए कहा व और अधिक निगरानी बरतने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अधिकारी पूरी निगरानी बरते व इस कार्य में और तेजी लाएं। अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं पर अवैध निर्माण तो नही किया जा रहा है। किसी भी तरह से अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। तत्काल कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने के उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम नवदीप नैन, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा, इसराना नायब तहसीलदार नरेन्द्र दलाल, नायब तहसीलदार कैलाश के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Sagar Goyal
Panipat Haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *