4 अक्टोबर 2025 को वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन सीता माता वन्यजीव अभ्यारण्य रेन्ज जाखम में उप वन संरक्षक राहुल झाझड़िया के निर्देश की पालना में राजकीय उच्च माध्यमिक विधयालय ग्यासपुर मे निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता का
शीर्षक मानव एवम पशुओ में सहअस्तित्व रखा गया उक्त प्रतियोगिताओ में जूनियर वर्ग में 30एवम सीनियर वर्ग मे 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यालय अध्यापक लोकेश जैन ,जानवी ,संजय शर्मा द्वारा उपस्थित विधार्थियो को वन्यजीवों के महत्त्व क़े बारे मे विस्तृत जानकारी दी ,क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रेन्ज जाखम सोमेश्वर त्रिवेदी ने वन्यजीव सप्ताह क़े बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए वनों की सुरक्षा एवंम संरक्षण पर जोर दिया इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत पाटीदार ने भी विधर्थियो को वनौषधि की जानकारी दी वनपाल इस्माइल मोहम्मद ने सीता माता अभ्यारण्य क़े बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की उक्त कार्यक्रम मे कमलेश मेघवाल वन रक्षक ,रमेश मीणा वन रक्षक .करण कुमार ,प्रतीक जोशी .महीपाल सिंह रायकी .सत्यवीर सिंह डाबी वनरक्षक द्वारा भी विचार रखे गए




उदयपुर राजस्थान
केलास तेली
