वीडियो में देखा जा सकता है कि गरबा के गोल घेरे में पारंपरिक डांडिया के साथ-साथ अचानक युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के वायरल डांस मूव को अपनाते हैं. इस स्टेप को ‘जेट-क्रैश स्टेप’ नाम से सोशल मीडिया पर पहचान मिली है.

Arshdeep Singh Jet Crash Step: मुंबई में नवरात्रि का जश्न हर साल अपने अलग रंगों और अंदाज के लिए मशहूर रहता है. इस बार भी गरबा महोत्सव में लोगों ने अपने डांस मूव्स से खूब धूम मचाई. लेकिन इस बीच एक वीडियो ने खासा ध्यान खींचा है, जिसमें युवा अर्शदीप सिंह के मशहूर ‘जेट-क्रैश स्टेप’ को गरबा में शामिल करते दिखे.

वायरल हुआ नया डांस ट्रेंड

वीडियो में देखा जा सकता है कि गरबा के गोल घेरे में पारंपरिक डांडिया के साथ-साथ अचानक युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के वायरल डांस मूव को अपनाते हैं. इस स्टेप को ‘जेट-क्रैश स्टेप’ नाम से सोशल मीडिया पर पहचान मिली है. जैसे ही यह मूव युवाओं ने गरबा में किया, वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर झूम उठे. किसी ने इस पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, और देखते ही देखते यह 

अर्शदीप सिंह का वायरल स्टेप

हाल ही में एक क्रिकेट इवेंट के दौरान अर्शदीप सिंह ने जश्न मनाने के लिए अपने खास अंदाज में ‘जेट-क्रैश’ स्टेप किया था. उनका यह मूव इतना लोकप्रिय हुआ कि क्रिकेट फैंस इसे डांस और रील्स में कॉपी करने लगे. अब इस स्टेप का में शामिल होना लोगों को बेहद मजेदार और ट्रेंडी लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *