




* महराजपुर सोसायटी में आज दिनांक 10 तारीख से धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी के वजह से धान खरीदी अपर्यंत आदेश तक धान खरीदी बंद रहने का आदेश चस्पा कर दिया गया है जिसके कारण जो किसान टोकन कटवा चुके है उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक तरफ मौसम की मार झेल रहे किसान बारिश होने के कारण परेशान है धान रखने की जगह नहीं वहीं अब राईस मिलर्स वहां से धान का उठाव नहीं कर रहे जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा लेकिन कोई भी भाजपा के जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेना भी जरुरी नहीं समझ रहे।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
