सेक्टर-4 माता मनसा देवी सकेतड़ी में विजयदशमी के पावन अवसर पर रामलीला क्लब द्वारा भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनमोहन रिंकू ने प्रभु श्रीरामचंद्र जी का स्वागत कर किया।
श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा ने नगरवासियों का मन मोह लिया। विशाल मैदान में बनाए गए 40 फीट ऊँचे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन आतिशबाजी और “जय श्रीराम” के उद्घोष के बीच किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि दशहरा केवल उत्सव नहीं बल्कि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। हमें अपने अंदर बसे अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों का दहन करना चाहिए तथा प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।
हजारों नागरिकों की मौजूदगी में सम्पन्न इस आयोजन में लोगों ने उत्साह और अनुशासन का परिचय दिया।
रामलीला क्लब के आयोजक श्री जोरावर सिंह व सुखा लंबरदार ने संदेश दिया कि रावण दहन केवल परंपरा नहीं बल्कि यह जीवन से अहंकार, लोभ और ईर्ष्या जैसी बुराइयों को त्यागने का प्रतीक है।
कार्यक्रम में , साहिब दीन, जेबी धारीवाल, निशा राकेश पंडित, एडवोकेट केडीएस हुड्डा, डॉ. किरण हुड्डा, गुरविंदर पोला, युवा नेता विजय कुमार, भीम गौड़ और डॉ. पांडे समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लोकेशन पंचकुला हरियाणा रिपोर्ट रेणु कुमारी /नरेंद्र कुमार
