Sana Mir Refuses To Apologise: सना मीर ने पाकिस्तान Vs बांग्लादेश महिला मैच के दौरान ऑन-एयर नतालिया परवेज को लेकर बात कर रही थीं और कमेंट्री के दौरान उन्होंने नतालिया परवेज के होम टाउन का जिक्र किया,

Pakistan’s Sana Mir Refuses To Apologies: पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व वर्ल्ड 2025 मैच में कमेंट्री के दौरान अपनी राजनीतिक टिप्पणी करते हुए सुनाई दी थीं. पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर ने पाकिस्तान Vs बांग्लादेश महिला मैच के दौरान ऑन-एयर नतालिया परवेज को लेकर बात कर रही थीं और कमेंट्री के दौरान उन्होंने नतालिया परवेज के होम टाउन का जिक्र किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेटर नतालिया परवेज ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ से आती हैं. उनकी यह बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिससे फैन्स काफी नाराज हो गए और आईसीसी से इस बारे में दखल देने को लेकर अपनी-अपनी राय देने लगे. सना मीर के इस बोल ने हडकंप मचा दिया है. लेकिन पाकिस्तानी पूर्व कप्तान को अपनी ओर से कही गई इन बातों का कोई भी अफसोस नहीं है. सना मीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी ओर कही गई इन बातों को लेकर माफी भी नहीं मांगी है.
सना मीर ने माफ़ी मांगने से किया इनकार
सना ने कड़ी आलोचना के बावजूद माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट करके यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीज़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है. यह दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का उद्देश्य केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका अविश्वसनीय सफ़र कैसा रहा. यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं. मैंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया”
