फरीदाबाद स्थित सत्युग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET) में विद्यार्थियों को उद्योग की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से दिनांक 19 सितम्बर 2025 को बी.टेक फाइनल ईयर (7वें सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के लिए “पावर बीआई (Power BI)” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो क्रोमा कैंपस के सहयोग से संपन्न हुई।
कार्यशाला का संचालन श्री सार्थक पाठक (बीआई ट्रेनर) द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को बिज़नेस इंटेलिजेंस और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया। उन्होंने दिखाया कि किस प्रकार जटिल व्यावसायिक आँकड़ों को पावर बीआई के माध्यम से उपयोगी डैशबोर्ड और रिपोर्ट्स में बदला जा सकता है, जिस पर विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए प्रश्न पूछे और रीयल-टाइम डेमोंस्ट्रेशन का लाभ उठाया। कार्यशाला का सफल समन्वयन सुश्री अंजलि मेहता, सहायक प्रोफेसर (DCSE) द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक और करियर-उन्मुख बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके अकादमिक प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ भविष्य के प्रोफेशनल करियर में भी उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र त्यागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज के समय में डेटा को समझना और उसका सही विश्लेषण करना किसी भी उद्योग की सफलता की कुंजी है। पावर बीआई जैसे टूल्स विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी रूप से दक्ष बनाते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त भी प्रदान करते हैं।
एस.डी.आई.ई.टी. सदैव अपने विद्यार्थियों को नवीनतम उद्योगगत ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

फरीदाबाद, हरियाणा
मोहित सक्सेना
