Morne Morkel, IND vs PAK Asia Cup 2025: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की चोट पर जानकारी साझा की है. मगर तिलक वर्मा पर उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया है.

Morne Morkel, IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की चोट पर जानकारी साझा की है. मगर तिलक वर्मा पर उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया है. श्रीलंका के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, ‘दोनों को मैच के दौरान क्रैम्प की समस्या का सामना करना पड़ा. हार्दिक का आज रात और कल सुबह आकलन किया जाएगा. जिसके बाद उनपर फैसला लिया जाएगा. वे दोनों मैच के दौरान क्रैम्प से जूझ रहे थे. अभिषेक ठीक हैं.’ 

पहले ही ओवर के बाद ही पंड्या ने छोड़ दिया मैदान 

श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर ही डालने के बाद मैदान छोड़ दिया था. मामला यही नहीं रुका. इन्फॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी क्रैम्प की समस्या आने से 10वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए. लोगों को उम्मीद थी जल्द ही मैदान में वह उतरेंगे, खासकर हार्दिक से क्योंकि उन्हें गेंदबाजी भी करनी थी. मगर दर्द की वजह से वह दोबारा मैदान में नहीं आ सके. 

छक्का बचाने के प्रयास में तिलक वर्मा हुए चोटिल हुए 

तिलक वर्मा क्रैम्प नहीं पिछले मुकाबले में सीमा रेखा के पास छक्का बचाने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. यह वाक्या भारतीय गेंदबाजी के दौरान 18वें ओवर में घटा. अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर में विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका ने मिड विकेट पर छक्का लगाया. यहां युवा तिलक वर्मा ने छलांग लगाते हुए भरसक छक्का बचाने की कोशिश की. मगर वह नाकामयाब रहे और खुद को चोटिल भी कर बैठे. बताया जा रहा है कि उनके पैर में चोट आई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *