
उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रत्येक नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि रू. 1.50-1.50 करोड की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निम्नानुसार 20 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि रूपयें एक करोड पचास हजार स्वीकृति प्रदान की गई है। लालबाहादुर नगर में विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने हेतु सांसद संतोष पांडे का लालबाहादुर नगर मंडल भाजपा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया है । भाजपा सरकार बनने के पश्चात नगरीय निकाय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए लगातार राशि प्रदान की जा रही है। आभार व्यक्त करने वालो में भरत वर्मा, बोधी राम साहू, मूलचंद लोधी, गिरवर साहू, जयपाल सिन्हा, रामाधीन देवांगन, भूपेंद्र वर्मा, टामेश्वर साहू, देवेन्द्र साहू, लक्ष्मीनारायण वर्मा, रोशनलाल साहू, श्रीमती वर्षा गेडाम, श्रीमती किरण साहू, अशोक वर्मा, भोजराज वर्मा, प्रशांत कोड़ापे, विनम साहू, राकेश महिलांग, बेदराम ताम्रकार, महेन्द्र वैष्णव, देवेन्द्र यादव है। निर्माण कार्य निम्नानुसार है वार्ड क्रमांक 01 सोसायटी से मषान गंज तक नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य 19.99,वार्ड क्रमांक 01 सोसायटी से मषान गंज रोड में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 2.25,वार्ड क्रमांक 02 शिव मंदिर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 0.96,वार्ड क्रमांक 04 मेन रोड से बीर सिंह के घर से एवं सीसी रोड से रोजगार सहायक के घर से नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य9.78,वार्ड क्रमांक 04 तालाब से सुमरन बरेठ के घर तक नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य10.34,वार्ड क्रमांक 04 मेन रोड से आंगनबाडी भवन तक नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य7.04,वार्ड क्रमांक 04 मेन रोड से रोजगार सहायक के घर से बीर सिंह के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 3.67,वार्ड क्रमांक 05 सुखदेव के घर से गणेश सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 6.98,वार्ड क्रमांक 06 परमानंद के घर से दिपक यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3,27, वार्ड क्रमांक 06 दिपक यादव के घर से लालू सोनी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.08, वार्ड क्रमांक 06 डोमर सिंहा के घर से सुरेष किराना तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.08, वार्ड क्रमांक 07 टिकेत साहू के घर से बड़े तालाब तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.87,वार्ड क्रमांक 09 टिकम दास के घर से मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.06,वार्ड क्रमांक 09 टिकम दास के घर से मेन रोड तक एवं उत्तम के घर से श्याम बाई के घर तक नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य 7.61,वार्ड क्रमांक 09 उत्तम के घर से श्याम बाई के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 3.84, वार्ड क्रमांक 11 एल.बी.नगर में ऑफिस भवन मरम्मत कार्य 28.00, वार्ड क्रमांक 15 बसंती साहू के घर से मेन रोड तक नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य 12.80, वार्ड क्रमांक 15 मेन रोड से उमेश देवांगन के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.60, वार्ड क्रमांक 15 तुलसीराम साहू के घर से मेन रोड (दुर्गा मंच) आरसीसी नाली निर्माण कार्य 6.73, वार्ड क्रमांक 15 मेन रोड से उमेश देवांगन के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 3.06 के कार्य किए जाएगें |
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
