*लालबहादुर नगर, 23 सितम्बर 2025 – नगर पंचायत लालबहादुर नगर का प्रसिद्ध औघड़ चौक इन दिनों आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगरवासियों ने इस वर्ष भी दिनांक 22 सितम्बर को पूरे श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ माँ सरस्वती की भव्य मूर्ति की स्थापना की। इस पावन अवसर पर नगरवासियों का अद्भुत सहयोग और एकजुटता देखने को मिली। बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बना दिया। हर शाम औघड़ चौक में माँ सरस्वती की आराधना और भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देती है। माता की आरती में शामिल होने के लिए नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ती है, जिससे पूरा चौक एक दिव्य और आध्यात्मिक धाम का रूप ले चुका है। नगरवासियों का कहना है कि यह आयोजन सिर्फ पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और एकजुटता का प्रतीक है, जिसने पूरे नगर को भक्ति और संस्कारों की डोर में पिरो दिया है।औघड़ चौक का यह आयोजन नगर की पहचान बन चुका है और इस वर्ष भी यहाँ श्रद्धा और आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट – एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *