इंडियन फ़ार्मकोपोइया कमीशन (IPC), जो कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ़ इंडिया (NCC PvPI) का नेशनल कोऑर्डिनेशन सेंटर है, ने जसवंत राय स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेरठ के साथ मिलकर 5वीं नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक का शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को किया। यह सप्ताह 17 से 23 सितंबर तक मनाया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ डॉ विनोदा राजीव व डॉ प्रशांत बेंद्रे द्वारा फीता काटकर किया।
भारतीय फार्माकोपिया आयोग से आयी डॉ ज्योति सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम“Your Safety, Just a Click Away: Report to PvPI” यानी आपकी सुरक्षा अब सिर्फ़ एक क्लिक दूर है: PvPI को रिपोर्ट
फार्माकोविजिलेंस वीक का उद्देश्य
• लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों, शोधकर्ताओं एवं नियामकों को जागरूक करना कि दवाओं की प्रतिकूल प्रतिक्रियाएँ (ADRs) रिपोर्ट करना क्यों ज़रूरी है।
• रिपोर्टिंग को आसान बनाएँ, खास तौर पर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिये, जैसे QR कोड के माध्यम से।
• PvPI की ओर से एक प्रांप्ट रिपोर्टिंग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म लांच किया गया है, जिसे QR कोड से आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
• विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में एक फ़ार्माकोविजिलेंस कॉमिक प्रकाशित की गई है, ताकि आम जनता में जागरूकता बढ़ सके।
• PvPI का एक छोटा फिल्म (short film) भी जारी किया गया है जिससे कि ADR रिपोर्टिंग का महत्व लोगों तक पहुँचे।
डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि भारत अब वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल घटना रिपोर्टिंग (adverse event reporting) में शीर्ष योगदान देने वालों में शामिल है।उन्होंने यह भी कहा कि ज़्यादातर रिपोर्टें स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा आती हैं, लेकिन इस प्रणाली को और मजबूत करने के लिए मरीजों की भागीदारी भी ज़रूरी है।
नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के अंतर्गत अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम, व्याख्यान सत्र, पोस्टर/प्रस्तुति प्रतियोगिताएँ आदि आयोजित की गयी ।
दिनांक २० सितम्बर को वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों डॉक्टर्स स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे। डॉ विनोदा राजीव ने स्वास्थ्यकर्मियों (डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट आदि) को ADR (Adverse Drug Reaction) रिपोर्टिंग की प्रक्रिया, महत्व और किस प्रकार रिपोर्ट करें के विषय में विस्तार से बताया तथा उपरोक्त विषय पर नियमित प्रशिक्षण देने को कहा
दिनांक 23 सितम्बर को कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमे डॉ ज्योति सिंह , डॉ विनोद राजीव, डॉ प्रशांत बेंद्रे , जसवंत राय स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक एम्o अहमद ,शालिनी शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक व डायरेक्टर डॉ एसoसीo अग्रवाल ,राजीव रस्तोगी उपस्थित रहे

शाहिद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *