एनडीटीवी डिफेंस समिट में बोलते हुए एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को युद्धविराम की मेज पर लाने के लिए भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम हथियार दागे.

नई दिल्‍ली:

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भारत के सटीक हमलों के तीन महीने बाद, वायुसेना उप प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के नए वीडियो और जानकारी साझा की. ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. एनडीटीवी डिफेंस समिट में बोलते हुए एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया कि पाकिस्तान को युद्धविराम की मेज पर लाने के लिए भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम हथियार दागे.

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर चार दिनों तक चले सटीक मिसाइल हमलों और ड्रोन घुसपैठ के बाद, भारत और पाकिस्तान 10 मई की शाम से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमत हुए. कुछ ही घंटों बाद, श्रीनगर और गुजरात के कुछ हिस्सों सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और उन्हें हवा में ही नष्‍ट कर दिया गया था. 

10 मई की सुबह, भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाकर ब्रह्मोस-ए (हवा से प्रक्षेपित) क्रूज मिसाइलें दागीं. सबसे पहले हमले रावलपिंडी के पास चकलाला और पंजाब प्रांत के सरगोधा में हुए. दोनों ही ठिकाने पाकिस्तानी सेना के लिए रणनीतिक विमानन और रसद महत्व रखते हैं. पाकिस्तान और पीओके – जैकोबाबाद, भोलारी और स्कार्दू में अतिरिक्त ठिकानों पर हमलों की पुष्टि शाम को ही हुई, जब एजेंसियों ने खुफिया जानकारी के माध्यम से नुकसान का आकलन पूरा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *