आइए, जानते हैं पूरी रिपोर्ट…मुंगेली जिले के खरीपारा मोहल्ले में एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात की चोरी कर ली गई थी।प्रार्थी बीरबल सोनकर अपनी दादी की बरसी में ग्राम कोयलारी गया था और जब वह 2 दिन बाद लौटा, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, अलमारी खुली है और करीब 80,000 रुपए की नकदी व गहने चोरी हो चुके हैं।मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ऑपरेशन बाज चलाया गया और सिर्फ 12 घंटे के भीतर आरोपी अंकित सारथी और एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने उनके पास से 1000 रुपए नकद, 66,000 रुपए के सोने-चांदी के जेवरातऔर वारदात में इस्तेमाल किया गया हसिया बरामद किया है।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और बताया कि चोरी के बाद वे अमरकंटक घूमने भी चले गए थे।जब्त किए गए गहनों को उन्होंने “मोर छत्तीसगढ़ ढाबा” के पीछे ज़मीन में दबाकर रखा था।इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।एक अन्य संदेही अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।तो ये थी मुंगेली पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई की एक मिसाल,ऑपरेशन बाज के तहत एक और बड़ी सफलता! मिला है

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *