

मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेघोरी में कई महापुरुषों के साथ भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमनसिंह के छायाचित्र को रोड़ किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंकने का मामला सामने आया है। फेंके गए चित्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कई छाया चित्र हैं। बाबा साहब अंबेडकर का चित्र भी जमीन पर फेंका गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े हुए किसी नेता के घर अथवा किसी प्राथमिक विद्यालय में य़ह सभी तस्वीरें लगी रही होंगी। छायाचित्र फेंके जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग कई तरह की बाते कर रहे हैं।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
