आज गांव कमलपुर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुफरोज़ जी ने की। इस अवसर पर संगठन विस्तार के अंतर्गत फरमान जी को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती, किसान हित और एकजुटता को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए।

मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी:
🔹 राजीव (नेतू) दुलेरा – प्रदेश प्रभारी
🔹 मीराज मलिक – प्रदेश प्रभारी (युवा)
🔹 कालू प्रधान – जिला अध्यक्ष, मेरठ
🔹 सुधीर पहलवान – जिला अध्यक्ष, मुज़फ्फरनगर
🔹 कुश चौधरी (हिवाल) – वरिष्ठ पदाधिकारी
🔹 मंजीत धामा, सोनू धामा (असला)
🔹 डॉ. जुल्कर नैन
🔹 नीरज राठी, अमित चाबड़िया, जितेंद्र त्यागी, सागर, निर्दोष त्यागी, लवनीत मलिक, अभिलाष हुड्डा सहित अन्य सम्मानित किसान नेता उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन डॉ. मोहम्मद रफी ने कुशलता के साथ किया।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) सदैव किसानों के अधिकारों, सम्मान और न्याय के लिए समर्पित रही है और भविष्य में भी संघर्षरत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *