गयाजी जिले के परैया प्रखंड में उमस भरी गर्मी में विद्युत की बदहाल व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं. उमसभरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से शहर के साथ-साथ ग्रामीण फीडर के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त हैं. भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं.लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है. इस संबंध में मंछियावां गांव निवासी सामाजिककार्यकर्ता गनौरी प्रसाद ने बताया कि बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है. बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है. उमस भरी गर्मी में लोगों को नियमित रूप से बिजली न रहने से परेशानी और भी बढ़ गई है. मौसम में परिवर्तन आने के बाद बिजली की आपूर्ति में भी परिवर्तन होने लगा है. जिसका सबसे अधिक असर छात्रों व किसानों पर पड़ रहा है. किसानों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है. क्षेत्र के लोगों ने ने बताया कि अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे. पांच मिनट पर कट जाती है बिजली
उपरौहुली फिटर में पांच से दस मिनट पर बिजली का कटना आम बात है.इस बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं.लोगो का कहना हैं की बार बार बिजली का कटने से लोगो को तो परेशानी हो ही रही है.साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहे हैं

डेक्स/बिहार
लोकेशन /गयाजी
गयाजी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *