यह कहावत सही है कि जब दिल में देशप्रेम होता है, तो इंसान विदेश में रहकर भी अपने देश के लिए पुण्य कार्य करना नहीं भूलता। ऐसी ही प्रेरणादायक मिसाल पेश की है प्रमोद अग्रवाल जी के परिवार ने।
पिछले 5-6 सालों से प्रियंक और भावना अग्रवाल का परिवार कनाडा में बस गया है, लेकिन उनकी सोच और संस्कार हमेशा भारत से जुड़े हैं। हर वर्ष अपनी बेटियों के जन्मदिन पर वे हमिदिया अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए भोजन वितरण करवाते हैं। उनका मानना है कि जन्मदिन के दिन केवल विदेशी परंपराओं का पालन करने के बजाय, अच्छे कर्म और दान-पुण्य की ओर रुख करना चाहिए।
टीआ का जन्मदिन मनाया अनोखे अंदाज में
इसी परंपरा को निभाते हुए, आज भी प्रियंक और भावना अग्रवाल की बड़ी बेटी टीआ के जन्मदिन के अवसर पर प्रमोद अग्रवाल और परिवार ने जरूरतमंद मरीजों के बीच भोजन वितरण कर जन्मदिन को खास और यादगार बनाया।
“गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य”
परिवार का कहना है कि गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस तरह के कदम से बच्चों में भी सेवा भाव और मानवीय मूल्यों का विकास होता है।




Report by :
Mayank Agarwal
Bhopal
