सूरत के जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थित सूडा़ संस्कृति रेजिडेंसी के निवासी नए आवास में रहने आए हैं। जैसे ही लोग यहां आकर बसे हैं, असामाजिक तत्वों का आतंक इस इलाके में बढ़ गया है। सोसाइटी के गेट के पास ठेला-गल्ले का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने म्युनिसिपल कमिश्नर को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
ठेला-गल्ले हटाने की मांग
सूडा़ संस्कृति रेजिडेंसी में रहने आए लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। आवासधारकों द्वारा शिकायत की गई है कि उनकी सोसाइटी के गेट के आसपास असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना लिया है। ठेला-गल्ले लगाने वालों को बार-बार हटाने की बात कहने के बाद भी उन्होंने अपनी जगह खाली नहीं की है। इस बारे में रांदेर में भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सुबह और शाम के समय ये असामाजिक लोग गेट के पास बैठे रहते हैं, जिससे आवासधारक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार
स्थानीय निवासी कांती परमार ने बताया कि जब से हम यहां रहने आए हैं, तभी से ये लोग असामाजिक गतिविधियों में लगे हैं। ठेला-गल्लों की आड़ में अन्य नशे की चीजों की भी खुलेआम बिक्री हो रही है। खासतौर पर शाम के समय नशे में धुत्त कुछ असामाजिक तत्व गल्लों के पास खड़े होकर सिगरेट पीते और टोलियों में इकट्ठा रहते हैं, जिससे हमारी सोसाइटी की महिलाओं को आवाजाही में परेशानी होती है। छेड़छाड़ का डर होने की वजह से महिलाएं शाम को बाहर निकलने से कतराती हैं। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द यह अतिक्रमण कॉर्पोरेशन द्वारा हटाया जाए, इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर को शिकायत की गई है।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
