आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर यूनिवर्सिटी के मैदान को लेकर उठे विवाद पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री किशोरसिंह चावड़ा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरा निर्णय यूनिवर्सिटी की नीतियों और नियमों के अनुसार ही लिया गया है।
कुलपति ने कहा कि नवरात्रि आयोजन के लिए ग्राउंड किराए पर देना कोई नया निर्णय नहीं है, यह पहले से तय प्रक्रियाओं और गाइडलाइंस के अनुसार किया गया है।
“यूनिवर्सिटी की नीतियों के तहत ही ग्राउंड किराए पर दिया गया है। आयोजकों को साफ शर्त रखी गई है कि गरबा कार्यक्रम सिर्फ साउंडप्रूफ डोम में ही आयोजित किया जाएगा, ताकि आस-पास के क्षेत्रों में कोई ध्वनि प्रदूषण ना हो।”



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
